Motivational Status In Hindi | Motivational For Whatsapp Status: Hey, Luuv's today we’re presenting the new motivational quotes. If you were demoted with anyone or because of anything. Then this post will help you to spark out from those types of conditions. When I need any type of motivation and No one is there to motivate me then These Motivational whatsapp status are always my friend at that time.
Best Motivational Quotes
निगाहों में मंजिल साफ़ थी ,बार-बार गिरे, मगर गिरकर संभलते रहे ,हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की ,मगर हम वो चिराग थे आँधियों में भी जलते रहे ।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है,फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,उसका ज़मीर होना चाहिए.
जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।
Read Related:- miss you status in hindi
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने सेआपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं.
अगर हम ठान लें, तोकुछ भी करना असंभव नहीं है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
Motivational Status in Hindi
मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो ज़िन्दगी आप जी रहे हैंबहोत से लोगों के लिए ये भी एक सपना है.
अगर आप कुछ सोच सकते हैं,तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
मुसीबतों से बचने की कोशिशेंनई मुसीबतों को जन्म देती हैं।
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,मेरी अपनी मंज़िले, मेरी अपनी दौड़
पहले मुश्किल काम पूरे कीजिए,आसान काम खुद-ब-खुद पूरे हो जायेंगे.
Read Related:- hindi romantic status
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है…अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर…ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,जिस-जिस पर ये जग हँसा है,उसी ने इतिहास रचा है…
बादशाह तो वक़्त होता है,इंसान तो बस यूँ ही गुरुर करता है!!
Best motivational status
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है औरआसान करने के लिए समझना पड़ता है.
Read Related:- Relationship status in hindi
मंज़िले पाना तो अभी बाकी है,इरादों का असली इम्तिहान तो अभी बाकी है,तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तो,तोलना पूरा आसमान बाकी है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है 🙁रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है 😊हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त 😊हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है.
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है.
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तोसमझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है.
रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं.
motivational thoughts in hindi
अगर चाहते हो कि भगवान् मिले,तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले.
अपने सपनों को जिन्दा रखिए |अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है |
Read Related:- Royal Attitude Status in Hindi
उलझी शाम को पाने की ज़िद न कर,जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न कर,इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न कर ।
सच्चे इंसान को झूठे इंसान सेअक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है.
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,जबकि बड़ी सोच समाधान को.
पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैंलेकिन जिद नहीं…😢
खुबसूरत सा वो पल था,पर क्या करें वो कल था.
inspirational quote in hindi
मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,जिसने जिन्दगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर बन जाऊंगा !!या तो मंजिल मिल जाएगी,या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
दुआ कभी खाली नही जाती,बस लोग इंतजार नही करते.
ये गिरने और उठने की बात नहीं है,ये बात है बार बार लगातार कोशिश करने की.
अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहोतो उसे पूरी कायनात हमसे मिलाने में लग जाती है.
अगर आप हरने से डरते हैं,तो जितने की उम्मीद न रखें.
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है,किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी में उलझे हुए सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,जो कर सके मेरे दर्द कम, ऐसा मैं नशा ढूंढता हूँ,माना के हालत से मजबूर, और वक़्त से लाचार हु मैं..जो दे दे मुझे जीने का बहाना, बस वो राह ढूंढता हूँ मैँ।
Read Related:- Bewafa Status In Hindi
लोग अपनी ज़िन्दगी में उतना ही ख़ुश होते हैं,जितना वो अपने दिमाग में के अंदर फिक्स कर लेते हैं.
bestest quotes in hindi
सफलता से ज्यादा असफलता हमे सिखाती है,कोशिश जारी रखें, असफलता चरित्र बनाती है.
अगर सफल होने का जज़्बा मज़बूत हो,तो असफलता आप के इरादे को कभी तोड़ नहीं सकेगी।
बनना है तो नमक की तरह बनो जोसबके साथ घुल मिल जाता है.
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!
Read Related:- FB Status In English
क्या खूब कहा है, किसी ने-थक कर बैठा हूँ…हार कर नहीं..!!सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है… ज़िन्दगी नहीं.!!!!
वजह से तो डूबता हे हर कोई,बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
best motivational quotes hindi
जो हो गया उसे सोचा नहीं करतेजो मिल गया उसे खोया नहीं करतेहासिल उन्हे होती है सफलता….जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो याजो हासिल है इसे पसंद करलो.
आप हमेशा इतने छोटे बनिये कीहर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,और आप इतने बड़े बनिये कीआप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करोबस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर हैये वक्त है साहब बदलता जरूर है.
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|
न किसी का फेंका हुआ मिले,न किसी से छिना हुआ मिले,मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
Read Related:- Alone Status In English
अपनी छवि का ध्यान रखेंक्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है.
विश्वास रखो उस भगवान् पेकभी ज्यादा मांगो नहींकम वो कभी देगा नहीं.
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं.
motivational line in hindi
अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे क्योकिऊँचा वाही उठता हैं जो हल्का होता हैं।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Read Related:- Faadu Attitude Status In Hindi
बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तोआज हार मत मानो।
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगनेसे टूट जाया करती है दोस्तों,मगर एक कामयाबी ही है जो ठोकर,खा के ही मिलती है !!!
पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपकेजूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।
hindi motivational quotes for students
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है,जमीं नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है,लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,जितनी गहराई अन्दर है,बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
Read Related:- Life Status In Hindi
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैहर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता हैडरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी मेंलड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!
ना मंज़िल है ना ठीकाना,कर हौसले बुलंद बस चलते है जाना।
अपने गरम खून को अपना करम बनामेहनत को अपनी जिंदिगी अपना धरम बना.
समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है,माफ़ कर दो या माँग लो।
अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तोखुद से दोस्ती करना सीख लो।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
life inspiring quotes hindi
आप जो आज करते है वोआपका कल निर्धारित करता है।
सफल होने के लिए सबसे पहलेहमें खुद पर भरोसा करना होगा।
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं,मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए.
Read Related:- Dosti Status In Hindi
अपनी किस्मत पे नाज करना अच्छा नहीं होताहमने बारिश में भी जलते हुए घर देखें हैं.
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
लिखवा दो हर पत्थर पर यह इबारत,मंज़िले नहीं मिला करती नाकाम इरादों से।।
कभी कभी लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना ज्यादा सही होता हैक्योंकीदर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है..!
सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए;और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।
उनका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ ।भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ.
best life quotes in hindi
अगर रास्ते मेँ भोँकते हुये हर कुत्ते पर पत्थर फेँकना शुरु कर दोगे,तो अपनी मंजिल पर कभी नहीँ पहुँच पाओगे.
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं।
Read Related:- Friendship Status In Hindi
लहरों को शांत देखकर ये मत समझना कि समंदर में रवानी नहीं है,जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है…
कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,दुनिया में खुद से बढकर कोई हमसफ़र नहीं.
कामयाब इन्सान खुश रहे ना रहे ।खुश रहने वाले इन्सान कामयाब जरुर होते हैं ।
हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है,कह दो तो यादें है, जी लो तो ज़िन्दगी है.
मुश्किले वो चीजें होती हैं, जो हमें तब दिखती है,जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता ।
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहेहम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है..!!
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,उन से कह दो क़तरा नही मैँ 🌊 समन्द्र हूँ,डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!
motivated lines in hindi
किसी भी चीज़ का पछतावा ना करे.अगर वो अच्छा है तो, बेहतरीन है,अगर वो बुरा है तो, अनुभव है.
सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्कुरा दे,तो उस इंसान का बदला खुदा लेता है.
Read Related:- Funny Facebook Status In Hindi
जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
बुझी हुई शमा भी जल सकती है ..गहरे तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है …हो ना तू मायूस कभी और यूँ ना अपने इरादे बदलरख विश्वास अपने इरादों पे क्योकि,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है …
कामयाब हर इंसान बन सकता है,बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है !तो कोई चोट सहकर निखर जाता है !!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है!!कश्तियां बदलने की जरूरत नहींदिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!
best quotes life hindi
थोड़ा धीरज रख,थोड़ा और जोर लगाता रह !!किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,खुलने में वक्त लगता है !!
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे,उठो तो ऐसे उठो कि बुलंदिया भी आगाज करे।
Read Related:- Love Status In English
आज तुम जिसे गलियों की खाक समझते हो,कल उसका आसमान में डेरा होगा !एक दिन ऐसा आएगा,घड़ी तुम्हारी लेकिन वक्त मेरा होगा !!
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
खुदी को कर बुलन्द इतना,कि हर तकदीर लिखने से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
उड़ना सब चाहते हैलेकिन ज़िन्दगी मैं उड़ने के लिए झलांग बहुत कम लोग लगाते है ।
“बात सजदे की नहीं नियत की है,अगर नियत नेक है तो खुशियां अनेक है।”
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं,तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
Read Related Post :
positive status
heart broken status
life whatsapp status
Attitude Status In Punjabi
Hindi Attitude Status
Friendship Status in English
One Line Status
Motivational Status Whatsapp
Loving hindi romantic status
rumi quotes on love
Angry Status In English
Life Status In English
life whatsapp status
Attitude Status In Punjabi
Hindi Attitude Status
Friendship Status in English
One Line Status
Motivational Status Whatsapp
Loving hindi romantic status
rumi quotes on love
Angry Status In English
Life Status In English
So Did You Like? our motivational quotes Please give us a comment on how you feel after reading them. We’re waiting for your response. These are not only the quotes these are the Motivational quotes by superman. Such as- Swami Vivekananda, Chanakya, Bruce Lee, Warren Buffett, William Shakespeare, Subhash Chandra Bose and many others. We are thankful to you that you come over to our Blog.
0 Comments